skip to content

Post Office Monthly Income Schemes: Post Office में खाता है तो 5 वर्षों तक मिलेंगे 2467 रूपए हर महीने, जाने पूरी जानकारी

By Patrika News

Published on:

Post Office Monthly Income Schemes

Post Office Monthly Income Schemes : वर्तमान समय में यदि आपका खाता Post office की किसी भी arera में उपस्थित है तो 5 सालो तक आपको 2464 रुपए government of india की ओर से दिए जाएंगे जानिए कैसे मिलेंगे पैसे इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को बहुत ही बड़ा प्रॉफिट होने वाला है साथ ही अगले 5 साल तक ₹2464 रुपए की राशि हर month स्कीम से जुड़ने के बाद सभी खाताधारकों के bank account में आने वाली है।

डाकघर या बैंक की ओर से भारत सरकार द्वारा जितने भी post office खाताधारक है उन सभी खाताधारकों के लिए मासिक आय योजना की स्टार्टिंग की गई है आप इस योजना के नाम से ही जान सकते हैं की डाकघर मासिक आय का मतलब हर महीने डाकघर के खाते में कुछ रुपए प्राप्त होंगे सरकार की ओर से बिना किसी जोखिम के आप एक बार इस योजना में इन्वेस्टमेंट कीजिए और लाइफटाइम 5 वर्षों तक लगातार pension प्राप्त होगी साथ ही क्या आपके खाते में प्रत्येक महीने पैसे credit होते रहते हैं और 5 वर्षों तक लगातार आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।वित्त मंत्रालय की ओर से अप्रूव्ड पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना के तहत वर्तमान समय में 6.6 % से लेकर 7.4 % ब्याज दर offer किया जा रहा है। यह पोस्ट ऑफिस की बचत योजना में से एक है पोस्ट ऑफिस मंथली आय योजना के तहत आप 1500 की राशि से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं यहां बहुत ही कम जोखिम होता है और स्थिर आय प्रदान की जाती है एक निवेश हर महीने अपनी राशि को जमा कर सकता है तथा post office उनके लागू मासिक डर के अनुसार MIS पर ब्याज उपलब्ध करवाता है निवेश पर आय संबंधित पोस्ट ऑफिस द्वारा हर महीने दिया जाता है।पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत 100% सुरक्षित गारंटी रिटर्न प्राप्त होता है और यहां पर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं है

कम से कम 5 साल की लोगों को अवधि दी जाती है जिसे मैच्योरिटी के बाद निकाला जा सकता है।
अन्य योजनाओं की तुलना में मासिक premium काफी आसानी से भुगतान किया जा सकता है।
Money इस्तीफा के दौरान एक निवेशक मासिक आय प्राप्त कर सकता है।
एक खाता कई मालिकों द्वारा संयुक्त धारा के रूप में निर्धारित किया जा सकता है।
जमा और निकासी सहित पैसे का लेनदेन बहुत ही essay होता है।

Post office स्कीम निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो नियमित मासिक आय प्राप्त करना चाहते हैं तथा लम्बी अवधि में यदि अपनी आय प्राप्त करना चाहते हैं तो senior सिटीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में एक वर्ष की अवधि में 5.50 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जाएगा 2 वर्ष की अवधि में 5.50 % वार्षिक इंटरेस्ट दर मिलता है 3 वर्ष की अवधि में 5.50 वार्षिक ब्याज दर और 5 वर्षीय time में 7.6 % वार्षिक ब्याज दर ऑफर किया जाता है। और पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए सर्वप्रथम आपको passport वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस aadhar card इत्यादि तथा सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई भी id card और फोटोग्राफ।

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना के तहत खाता खोलने के लिए क्या क्या करें

सबसे पहले आपको एक बैंक खाता पोस्ट ऑफिस के तहत ओपन करना होगा यदि नहीं है तो फटाफट से खुलवा लिजिए।
पोस्ट ऑफिस में एक application जमा करें तथा यहां पर अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जोड़ दें।
आवेदन पत्र को सभी जानकारी सहित दर्ज करें तथा  प्रमाणित पोस्ट ऑफिस में जमा करें सत्यापन हेतु मूल डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है