skip to content

BSNL Recharge Plan : BSNL ने Jio और एयरटेल को दिया बड़ा झटका, रातों रात लांच किया जबरदस्त प्लान

By Patrika News

Published on:

BSNL Recharge Plan :  भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एयरटेल, जियो, और वोडाफोन आइडिया की नाक में दम कर रखा है। जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, लोग BSNL की ओर रुख करने लगे हैं। अब BSNL लेकर आया है जबरदस्त ऑफर का ऐलान, जिसमें ग्राहकों को 3300GB डेटा दिया जाएगा। BSNL अपने ग्राहकों को हर रोज नया सरप्राइज दे रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अब अपने ग्राहकों के लिए मानसून डबल बोनांजा ब्रॉडबैंड ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में ब्रॉडबैंड के ग्राहकों को 3300GB डेटा वाले प्लान के लिए कम पैसे खर्च करने होंगे। इसको लेकर कंपनी ने अपनी आधिकारिक X हैंडल से यह ऐलान किया है। BSNL ने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए मानसून बोनांजा ऑफर पेश किया है। नए ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 499 रुपये वाला प्लान अब 399 रुपये में मिलेगा। ग्राहकों को शुरू के 3 महीने के लिए 399 रुपये ही देना होगा। इसके बाद ग्राहकों को रेगुलर 499 रुपये प्रति महीना के हिसाब से प्लान के लिए चार्ज देना होगा।

इस प्लान के जरिए ग्राहकों को 60Mbps की हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ मिलेगा। कंपनी ने 3300GB की FUP यानी फेयर यूसेज पॉलिसी की लिमिट तय की है। यानी ग्राहकों को 3300GB डेटा उपयोग करने की लिमिट दी गई है। यह लिमिट खत्म होने के बाद 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा पूरे देश भर के लिए इस ब्रॉडबैंड प्लान में दी जाएगी। BSNL भारत फाइबर के अन्य प्लान की बात करें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी 599 रुपये प्रति महीने में 4000GB डेटा दे रही है। इसमें ग्राहकों को 75Mbps की हाई स्पीड इंटरनेट दी जाती है। साथ ही, यह ब्रॉडबैंड प्लान OTT बंडल ऑफर के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को Disney+ Hotstar का सुपर प्लान ऑफर किया जाता है।

वहीं, कंपनी 599 रुपये में एक और फाइबर प्लान ऑफर करती है। इस प्लान में ग्राहकों को OTT का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें 100Mbps की स्पीड से 4000GB डेटा दिया जाएगा। कंपनी अपने सभी ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल ऑफर कर रही है। अगर आप भी BSNL के ग्राहक हैं या फिर BSNL ब्रॉडबैंड का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए तीनों प्लानों का उपयोग कर सकते हैं और BSNL के हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं।