skip to content

शादी से पहले शिव भक्ति में लीन दिखा अंबानी परिवार, श्रद्धा से किया विशाल शिवलिंग का जलाभिषेक

By Patrika News

Published on:

नई दिल्ली: आज यानी 12 जुलाई को आखिरकार Ambani परिवार के छोटे बेटे अनंत Ambani और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.  हल्दी-मेहंदी के फंक्शन की रौनक के बीच भी भगवान में गहरी आस्था रखने वाला Ambani परिवार उनका आशीर्वाद लेना नहीं भूला.  शादी से 2 दिन पहले एंटीलिया में भव्य स्तर पर शिव-शक्ति पूजा का आयोजन किया गया था, जिसमें परिवार के सदस्यों समेत पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ.

शादी के फंक्शंस की तस्वीरों और वीडियो के बीच शिव-शक्ति पूजा का वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ ही पूरा Ambani परिवार भव्य और विशाल शिवलिंग की उपासना करता दिख रहा है.  मुकेश Ambani-नीता Ambani से लेकर अनंत-राधिका तक सभी साथ में खड़े होकर पहले हवन और  आरती करते हैं और वे सभी फिर शिवलिंग का जलाभिषेक करते दिख रहे हैं.

शिवलिंग बहुत विशाल था. इसकी ऊंचाई लगभग दो मंजिला इमारत जितनी थी. नीता, मुकेश और अनंत को दूसरी मंजिल पर खड़े होकर शिवलिंग पर दूध और अन्य पूजा सामग्री चढ़ाते दिख रहे हैं.   इस दौरान पंडितों द्वारा पवित्र मंत्रों का जाप किया जा रहा था, जो वातावरण को शुद्ध और धार्मिक बना रहा था. पूरा परिवार आस्था में डूबा करता नजर आ रहा है. इस खास मौके पर अनंत नीले रंग का कुर्ता-पजामा पहने दिखे. उनके गले में पड़ी रुद्राक्ष की मालाओं ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था. अनंत के साथ ही मां नीता ने भी नीले रंग और हरे रंग का लहंगा पहना हुआ था, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.