शॉट न्यूज: सिंगर अब्दू रोजिक शादी करने वाले हैं. ये खबर तो हमने आपको बीते दिन ही दे दी थी. 7 जुलाई को अब्दू निकाह करेंगे. इससे पहले अब्दू ने सगाई कर ली है. होने वाली पत्नी को वो डायमंड रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज में देखा जा सकता है कि अब्दू दुल्हन को हार्ट शेप रिंग पहना रहे हैं. पर उन्होंने चेहरा छिपाया हुआ है. बता दें कि अब्दू की होने वाली पत्नी का नाम अमीरा है. ये शारजाह की रहने वाली हैं.
वहीं, अब्दू ने व्हाइट कुर्ता पायजामा के साथ ब्लैक काफ्तान पहना है. वहीं, अमीरा ने व्हाइट ड्रेस पहनी है. नेट के दुपट्टे से उन्होंने अपना फेस कवर किया हुआ है. फोटो में अमीरा का चेहरा बिल्कुल नहीं दिख रहा. बता दें कि अब्दू से वीडियो शेयर कर फैन्स को ये गुडन्यूज दी थी. बताया था कि वो 20 साल के हैं और 19 साल की लड़की से निकाह करने वाले हैं. वो काफी एक्साइटेड भी हैं.