skip to content

Aadhaar से SIM कार्ड लिंक पर 80 लाख का फ्रॉड, ऐसे online पता लगाकर करें ब्लॉक

By Patrika News

Published on:

नई दिल्ली:  हर दिन मार्केट में एक नया साइबर स्कैम देखने को मिलता है। चंढ़ीगढ़ के सेक्टर 11 में रहने वाली एक महिला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। पीड़ित महिला को फेक क्राइम ब्रांच ऑफिसर का कॉल आता है, जो दावा करता है कि आपके आधार कार्ड से लिंक सिम कार्ड से अवैध मनी लॉन्ड्रिंग की घटनाएं हुई हैं। इस मामले में पीड़ित महिला के खिलाफ 24 मनी लॉन्ड्रिंग मामले दर्ज हैं। पीड़ित महिला के खिलाफ दर्ज मुकदमा खत्म करने के एवज में 80 लाख रुपये की मांग की जाती है, जो एक निश्चित बैंक खाते में भेजा जाता है। इसके बाद धोखाधड़ी करने वाले गायब हो जाते हैं। फ्रॉड की जानकारी इस तरह मिलती है।

यदि कोई आपके आधार से फर्जी सिम लिंक का दावा करता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है; सरकार ने एक ऑनलाइन सेवा दी है, जिसकी मदद से लोग घर बैठे कौन से सिम इश्यू उनके सिम कार्ड पर है। आप शिकायत कर सकते हैं अगर आपको लगता है कि फर्जी सिम लिंक हैं।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • इसके लिए सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल https://www.sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको सिटिजन सेंट्रिक सर्विस सेक्शन में कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
  • इसमें से आपको Know Your Mobile Connections (TAFCOP) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर 10 डिजिट का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे डालकर वेरिफाई करना होगा और फिर Login ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • सके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर की डिटेल होगी।
  • यहां आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। इसमें से Not My Number पर क्लिक करके फर्जी मोबाइल नंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपके आधार से लिंक सिम कार्ड को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।