अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक-दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे हुए थे कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे लेकिन अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी के लाइफ में आने के बाद रवीना टंडन से अपना रिश्ता खत्म कर लिया था जब अक्षय कुमार ने रवीना टंडन का दिल तोड़ा था, तो वह काफी परेशान रहने लगी थीं. रवीना अपने काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रही थीं
रवीना उस वक्त सनी देओल के साथ फिल्म जिद्दी की शूटिंग कर रही थीं. लेकिन एक्ट्रेस सेट पर भी काफी उदास रहती थीं । शूटिंग के दौरान सनी देओल और रवीना टंडन काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. एक बार रवीना उनके सामने फूट-फूटकर रोने लगी थीं
रवीना को बुरी तरह से टूटा हुआ देख सनी देओल काफी भड़क गए थे और वह अक्षय कुमार से काफी चिढ़ भी गए थे सनी देओल ने इस बात को लेकर अक्षय कुमार को कंफ्रंट भी किया. दोनों के बीच खूब गर्मा-गर्मी हो गई थी. दोनों ने सालों तक एक-दूसरे बात नहीं की थी